भरमौर-पठानकोट हाईवे पर तलगूट नामक स्थान पर ईंटों से भरा टिपर अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे पलट गया हाईवे से नीचे गिरने के बाद टिपर एक पेड़ के सहारे...
बाथरी के पास ईंटों से भरा टिपर हाईवे से नीचे पलटा, चालक को आईं चोटें
भरमौर-पठानकोट हाईवे पर तलगूट नामक स्थान पर ईंटों से भरा टिपर अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे पलट गया
हाईवे से नीचे गिरने के बाद टिपर एक पेड़ के सहारे टिक गया। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। टिपर पलटने से चालक को हल्की चोटें आई हैं। जैसे-तैसे कर चालक हाईवे पर पहुंचा और अन्य वाहन से लिफ्ट लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट पहुंचा। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चालक को एक्सरे करने के लिए कहा गया है। जानकारी के अनुसार राज कुमार निवासी पुखरी ईंटों से भरा टिपर लेकर पठानकोट से चंबा की ओर आ रहे थे। तलगूट के पास अचानक टिपर अनियंत्रित होकर हाइवे से नीचे जा गिरा और पेड़ के सहारे फंस गया। हादसे में चालक की टांग में चोट आई है। निजी वाहन से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर चालक को प्राथमिक उपचार देने के बाद एक्सरे करवाने की सलाह दी गई है। सीएचसी बाथरी के चिकित्सक पुनीत ने बताया कि हाईवे से अनियंत्रित हो गिरे टिपर चालक को प्राथमिक उपचार के बाद एक्सरे करवाने की सलाह दी गई है।