आज धर्मशाला 25वें अंतरराष्ट्रीय मैच की करेगा मेजबानी, जीत का चौका लगाने के इरादे से उतरेगा भारत

अब तक धर्मशाला में 24 अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 7 से 11 मार्च तक 25वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। वर...

आज धर्मशाला 25वें अंतरराष्ट्रीय मैच की करेगा मेजबानी, जीत का चौका लगाने के इरादे से उतरेगा भारत

आज धर्मशाला 25वें अंतरराष्ट्रीय मैच की करेगा मेजबानी, जीत का चौका लगाने के इरादे से उतरेगा भारत

अब तक धर्मशाला में 24 अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुके

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 7 से 11 मार्च तक 25वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। वर्ष 2003 में स्टेडियम में रणजी मैच शुरू होने के बाद करीब दस साल बाद धर्मशाला को 2013 में पहले अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी का मौका मिला था। 27 जनवरी 2013 को धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच एक दिवसीय मैच खेला गया था। अब तक धर्मशाला में 24 अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं। 24 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 14 मैच टी-20, नौ एक दिवसीय और एक टेस्ट मैच शामिल है। धर्मशाला में भारतीय टीम ने पांच एक दिवसीय, पांच टी-20 मैच और एक टेस्ट मैच खेला है। इनमें दो टी-20 मैच बारिश के कारण धुल गए थे। 9 टी-20 मैच दूसरे देशों के बीच खेले गए हैं। एचपीसीए सचिव अवनीश ने बताया कि धर्मशाला में अब तक टी-20, वनडे और टेस्ट मैच को मिलाकर 24 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इनमें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट मैच भी शामिल है। जबकि दूसरा टेस्ट मैच 7 से 11 मार्च को भारत-इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 से 2013 तक आईपीएल के नौ मैच भी खेले जा चुके हैं।

धर्मशाला में कब-कब हुए मैच

टेस्ट मैच               टीमें
25 मार्च 2017     भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

एक दिवसीय मैच

1. 27 जनवरी 2013 भारत बनाम इंग्लैंड
2. 17 अक्तूबर 2014 भारत बनाम वेस्टइंडीज
3. 16 अक्तूबर 2016 भारत बनाम न्यूजीलैंड
4. 10 दिसंबर 2017 भारत बनाम श्रीलंका

वनडे विश्व कप के मैच

1. 7 अक्तूबर 2023 बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
2. 10 अक्तूबर 2023 बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड
3. 17 अक्तूबर 2023 दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड
4. 22 अक्तूबर 2023 भारत बनाम न्यूजीलैंड
5. 28 अक्तूबर 2023 न्यूजीलैंड बना ऑस्ट्रेलिया

जीत का चौका लगाने के इरादे से उतरेगा भारत

वहीं, बारिश की आशंका के बीच धर्मशाला में गुरुवार को भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरिज का अंतिम मुकाबला शुरू होगा। जहां भारत जीत का चौका लगाने के इरादे से उतारेगा वहीं इंग्लैंड अंतिम मैच जीतने के लिए जोर लगाएगा। मैच से पहले एचपीसीए स्टेडियम में कन्या पूजन करेगा और बारिश के देवता भगवान इंद्रूनाग से मौसम साफ रखने की प्रार्थना करेगा। मैच के लिए सुबह नौ बजे टॉस होगा, जबकि साढ़े नौ बजे पहली गेंद फेंकी जाएगी। भारतीय टीम तीन मैच जीत कर सीरिज को अपने नाम कर चुकी है। स्टेडियम में 22 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। बताया जा रहा है कि मैच की तीन चौथाई टिकटें बिक चुकी हैं। मैच में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए करीब 600 पुलिस अधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं। वे स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इसके अलावा डॉग स्क्वायड और ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जाएगी।

मौसम के खराव रहने की संभावना 

पांच दिवसीय टेस्ट मैच के तीन दिन मौसम भी खलल डाल सकता है। मैच के पहले दिन 6 मार्च के अलावा 10 और 11 मार्च को बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा आसमान पर बादल भी छाए रह सकते हैं। ऐसे में संभव है कि पिच तेज खेले और गेंदबाजों को स्विंग भी मिले। ऐसे में तीन तेज गेंदबाजों को खेलना अच्छा विकल्प हो सकता है।