पर्यटक नगरी डलहौजी सैलानियों से गुलजार

होटलों में पचास फीसदी पहुंची आक्यूपेंसी, कारोबारियों के खिले चेहरे, जारी किए कई आकर्षक पैकेज फेस्टिवल सीजन के अंतिम दौर में पर्यटन नगरी डलहौजी में...

पर्यटक नगरी डलहौजी सैलानियों से गुलजार

पर्यटक नगरी डलहौजी सैलानियों से गुलजार

होटलों में पचास फीसदी पहुंची आक्यूपेंसी, कारोबारियों के खिले चेहरे, जारी किए कई आकर्षक पैकेज

फेस्टिवल सीजन के अंतिम दौर में पर्यटन नगरी डलहौजी में इस वीकेंड पर्यटकों की आवाजाही ने शहर के लडखड़ाए पर्यटन कारोबार को संजीवनी प्रदान की है। इस वीकेंड डलहौजी में पिछले दो माह की अपेक्षा पर्यटकों की आवाजाही से शहर के चौक-चौराहे गुलजार दिखे। पर्यटकों के डलहौजी पहुंचने से होटल की आक्यूपेंसी भी पचास फीसदी के आस-पास पहुंच गई। इस वीकेंड ने पिछले काफी समय से मंदी की मार झेल रहे होटल कारोबारियों को काफी हद तक राहत प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि विंटर सीजन के बाद से डलहौजी का पर्यटन कारोबार बुरी तरह मंदी की चपेट से जूझ रहा है। पिछले दो-तीन माह के दौरान महज दो-तीन लांग वीकेंड के दौरान ही पर्यटक डलहौजी घूमने पहुंचे। इसके चलते होटल कारोबारियों का काम बिल्कुल ठप्प होकर रह गया है। हालांकि पर्यटकों को रिझाने के लिए होटल कारोबारियों की ओर से कई आकर्षण पैकेज भी जारी कर रखे हैं।

इस वीकेंड पर्यटन नगरी डलहौजी में पर्यटकों के पहुंचने से पिछले काफी समय से छाई वीरानी दूर होती दिखी

होटल कारोबारियों की मानें तो बरसात के बाद से ही कामकाज बुरी तरह पटरी से उतर चुका है। हालात यह है कि पर्यटकों की आवाजाही केवल वीकेंड तक ही सीमित होकर रह गई है। उन्होंने बताया कि काफी समय के बाद वीकेंड पर डलहौजी में पर्यटकों की रौनक देखने को मिली है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में बर्फबारी के बाद ही अब पर्यटकों के पूरे सप्ताह डलहौजी का रूख करने की उम्मीद है। बहरहाल, इस वीकेंड पर्यटन नगरी डलहौजी में पर्यटकों के पहुंचने से पिछले काफी समय से छाई वीरानी दूर होती दिखी। एसे में कारोबारियों को एक बार फिर उम्मीद जगी है। लंबे अरसे के बाद उनके चेहरों पर रौकन छाई है। बता दें आने वाले दिनों में बर्फबारी के दौरान भी पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें