पर्यटन स्थल खज्जियार पर्यटकों से हुआ गुलजार

खज्जियार में बढ़ती पर्यटकों की आवाजाही से स्थानीय व्यवसायी काफी खुश मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विख्यात पर्यटन स्थल खज्जियार सोमवार को पर्यटकों से...

पर्यटन स्थल खज्जियार पर्यटकों से हुआ गुलजार

पर्यटन स्थल खज्जियार पर्यटकों से हुआ गुलजार

खज्जियार में बढ़ती पर्यटकों की आवाजाही से स्थानीय व्यवसायी काफी खुश

मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विख्यात पर्यटन स्थल खज्जियार सोमवार को पर्यटकों से गुलजार रहा। पूरा दिन पर्यटकों की आवाजाही लगी रही। इसके चलते व्यावसायियों ने भी राहत की सांस ली। पर्यटकों ने जहां खज्जि नाग मंदिर में शीश नवाया, वहीं खज्जियार मैदान में टहलने का भी आनंद उठाया। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से पर्यटक पर्यटन स्थल खज्जियार को निहारने पहुंचे। व्यावसायियों में अजय कुमार, सन्नी कुमार, बिक्रम सिंह, केवल कुमार और सुनील कुमार ने बताया कि खज्जियार में अब धीरे-धीरे पर्यटन सीजन शुरू हो गया है। पिछले दो दिन से खज्जियार में काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। बताया कि गत वर्ष प्रदेश भर में बारिश और बाढ़ से काफी नुकसान हुआ था। इसके चलते पर्यटन सीजन रफ्तार नहीं पकड़ पाया, मगर इस बार अप्रैल से ही पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है। इससे उन्हें इस बार अच्छे कारोबार की उम्मीद है। बताया कि वे अपनी आजीविका पर्यटन सीजन से ही अर्जित करते है। कुल मिलाकर खज्जियार में बढ़ती पर्यटकों की आवाजाही से स्थानीय व्यवसायी काफी खुश हैं।