खज्जियार में बर्फ के बीच खूब अठखेलियां कर रहे सैलानी

लक्कड़मंडी खज्जियार मार्ग भी छोटे वाहनों के लिए बहाल हो गया है मिनी स्विटजरलैंड के नाम से विख्यात पर्यटन स्थल खज्जियार में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रह...

खज्जियार में बर्फ के बीच खूब अठखेलियां कर रहे सैलानी

खज्जियार में बर्फ के बीच खूब अठखेलियां कर रहे सैलानी

लक्कड़मंडी खज्जियार मार्ग भी छोटे वाहनों के लिए बहाल हो गया है

मिनी स्विटजरलैंड के नाम से विख्यात पर्यटन स्थल खज्जियार में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। रविवार को काफी संख्या में पर्यटक खज्जियार पहुंचे। बर्फबारी होने के बाद खज्जियार में पर्यटकों की आवाजाही जारी है। पर्यटक खज्जियार मैदान में बर्फ में अठखेलियां कर रहे हैं। साथ खूब मस्ती भी कर रहे हैं। इस दौरान गीतों पर भी पर्यटक थिरके। पर्यटकों में रमेश कुमार, अमित कुमार, देविंद्र कुमार और राकेश कुमार का कहना है कि इस बार दिसंबर और जनवरी में बर्फबारी नहीं हुई। फरवरी में खज्जियार में बर्फबारी हुई। काफी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे है। वहीं, बर्फबारी होने के चलते अब पर्यटन कारोबार ने रफ्तार पकड़ी है। वहीं, दूसरी तरफ अब जोत मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। साथ ही लक्कड़मंडी खज्जियार मार्ग भी छोटे वाहनों के लिए बहाल हो गया है। ऐसे में अब खज्जियार में पर्यटकों की आवाजाही रहेगी।