रोजाना आ रहे सैकड़ों सैलानी, चोहड़ा डैम में दूर-दूर तक कर रहे बोटिंग पर्यटक नगरी डलहौजी में भ्रमण पर आए पर्यटकों ने चोहड़ा डैम के समीप तलेरू में बने...
तलेरू में सैलानियों ने जमकर उठाया बोटिंग का लुत्फ
रोजाना आ रहे सैकड़ों सैलानी, चोहड़ा डैम में दूर-दूर तक कर रहे बोटिंग
पर्यटक नगरी डलहौजी में भ्रमण पर आए पर्यटकों ने चोहड़ा डैम के समीप तलेरू में बने बोटिंग प्वाइंट में बोटिंग करने का भरपूर आनंद उठाया। चंबा की प्रसिद्ध रावी नदी में बने NHPC चोहड़ा डैम के साथ बने बोटिंग स्थल पर पर्यटकों का तांता लगा है। रोजाना सैकड़ों लोग तलेरू में बोटिंग करने आ रहे हैं। यहां पर्यटक तेज रफ्तार से चलने वाली स्पोर्ट्स और अन्य बोट में रावी नदी पर बने डैम में दूर-दूर बोटिंग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और साथ लगते राज्य जम्मू-कश्मीर से आए पर्यटकों में अखिलेश यादव, प्रिया यादव, कार्तिक प्रसाद, अभिमन्यु, कुलविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, स्नेहा कुमारी, संजोगिता कुमारी और हर्ष पुरी ने बताया कि पूरे हिमाचल में कई पर्यटक स्थल हैं, जो बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेते हैं।
पर्यटकों ने कहा हिमाचल सरकार को चंबा में पर्यटक स्थलों को लेकर और प्रयास करने चाहिए, जिससे विभिन्न राज्यों के लोग ज्यादा संख्या में चंबा घूमने आ सकें
डलहौजी में खज्जियार चंबा का लक्ष्मीनारायण मंदिर, चंबा चौगान तलेरू बोटिंग प्वाइंट पर वे घूमने के लिए आए थे। यहां बोटिंग करने का भरपूर आनंद उठाया। पर्यटकों ने बताया कि हिमाचल सरकार को चंबा में पर्यटक स्थलों को लेकर प्रयास करने चाहिए, जिससे भारत के विभिन्न राज्यों के लोग ज्यादा संख्या में चंबा घूमने आ सके।