पर्यटक खज्जियार में प्राकृतिक झील और मनमोहक वादियों का ले रहे हैं आनंद हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल खज्जियार में बड़ी संख्या में सैलानी खूबसू...
खूबसूरत वादियों को निहारने के लिए पर्यटन स्थल खज्जियार में उमड़े सैलानी
पर्यटक खज्जियार में प्राकृतिक झील और मनमोहक वादियों का ले रहे हैं आनंद
हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल खज्जियार में बड़ी संख्या में सैलानी खूबसूरत वादियों को निहारने पहुंच रहे हैं। बाहरी राज्यों से पर्यटक वाया डलहौजी-लक्कड़ मंडी होते हुए खज्जियार पहुंच रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर चुवाड़ी से वाया जोत होते हुए भी पर्यटक खज्जियार में प्राकृतिक झील और मनमोहक वादियों का आनंद ले रहे हैं। खज्जियार पहुंचने वाले पर्यटक यहां पारंपरिक वेशभूषा में नाचते-गाते दिख रहे हैं। पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों सोनु कुमार, अजय कुमार, दलीप, संजीव कुमार, अमित कुमार का कहना है कि पर्यटकों के खज्जियार पहुंचने से लोगों के कारोबार को गति मिल जाती है। जबकि, कई बार तो दोपहर बाद पर्यटन स्थल खज्जियार पूरी तरह से सुना ही पड़ा रहता है।