गर्मी से राहत पाने सैलानियों ने हिमाचल का किया रुख, 40 फीसदी एडवांस बुकिंग

15 अप्रैल से शुरू होने वाले समर टूरिस्ट सीजन से एक सप्ताह पहले ही पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हो गए हैं।  मैदानी राज्यों में गर्मी बढ़ते...

गर्मी से राहत पाने सैलानियों ने हिमाचल का किया रुख, 40 फीसदी एडवांस बुकिंग

गर्मी से राहत पाने सैलानियों ने हिमाचल का किया रुख, 40 फीसदी एडवांस बुकिंग

15 अप्रैल से शुरू होने वाले समर टूरिस्ट सीजन से एक सप्ताह पहले ही पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हो गए हैं। 


मैदानी राज्यों में गर्मी बढ़ते ही सैलानियों ने हिमाचल प्रदेश का रुख करना शुरू कर दिया है। भारी संख्या में सैलानी प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं। 15 अप्रैल से शुरू होने वाले समर टूरिस्ट सीजन से एक सप्ताह पहले ही पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हो गए हैं। वीकेंड पर शिमला और मनाली में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी। चायल और कसौली में सैलानियों की बढ़ी संख्या से ट्रैफिक जाम की समस्या पेश आई। समर टूरिस्ट सीजन से पहले ही पर्यटन स्थलों पर 40 फीसदी तक कमरों की एडवांस बुकिंग हो गई है।

शिमला, कुफरी, नारकंडा, मनाली, धर्मशाला, खज्जियार में सबसे अधिक होटलों में एडवांस बुकिंग हो रही है। शिमला के नारकंडा और मनाली के नार्थ पोर्टल पर बर्फ सैलानियों को आकर्षित कर रही है। वीकेंड पर शिमला में पूरे दिन सैलानियों का जमावड़ा लगा रहा। सर्कुलर रोड को मालरोड से जोड़ने वाली पर्यटन विकास निगम की लिफ्ट के बाहर पूरे दिन सैलानियों की लंबी कतारें लगी रहीं। रिज मैदान और मालरोड पर सैलानियों ने चहलकदमी का लुत्फ उठाया। कुफरी और नारकंडा में भी रविवार को सैलानियों की खूब भीड़ जुटी। उधर, वीकेंड पर पर्यटन नगरी धर्मशाला-मैक्लोडगंज में पर्यटकों की आवाजाही कम रही। निजी होटलों में करीब 30 फीसदी और पर्यटन निगम के होटलों में 50 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी रही।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें