गर्मी से राहत पाने पहाड़ों की ओर दौड़े पर्यटक

सैलानियों से गुलजार हुई खजियार की वादियां, टूरिस्ट बढऩे से कारोबारियों के चेहरे पर खुशी मैदानी इलाकों में तपिश बढऩे के साथ ही पर्यटक स्थल खजियार की...

गर्मी से राहत पाने पहाड़ों की ओर दौड़े पर्यटक

गर्मी से राहत पाने पहाड़ों की ओर दौड़े पर्यटक

सैलानियों से गुलजार हुई खजियार की वादियां, टूरिस्ट बढऩे से कारोबारियों के चेहरे पर खुशी

मैदानी इलाकों में तपिश बढऩे के साथ ही पर्यटक स्थल खजियार की वादियां पर्यटकों की आवाजाही गुलजार हो उठी है। इस वीकेंड पर खजियार में पर्यटकों व लोगों की खासी भीड़ उमड़ी। पर्यटकों ने खजियार की हसीन वादियों में घूमने का जमकर लुत्फ उठाया। रविवार को पर्यटकों सहित काफी तादाद में चंबा शहर से लोग खजियार पहुंचे। पर्यटकों ने देवदार के पेड़ों की ठंडी छांव में बैठकर गर्मी की तपिश से राहत पाने के साथ ही घुड़सवारी सहित अन्य साहसिक खेलों का लुत्फ उठाया। पर्यटकों व लोगों की आवाजाही में एकाएक बढ़ोतरी होने से होटल कारोबारियों के अलावा फास्ट फूड संचालकों के चेहरे खिल उठे हैं। खजियार के कारोबारियों की मानें तो लोकसभा चुनावों के दौरान चलते पर्यटकों की संख्या फिलहाल सीमित है। बहरहाल, मैदानी इलाकों में तपिश बढऩे के साथ ही पर्यटक स्थल खजियार की वादियां पर्यटकों की आवाजाही गुलजार हो उठी हैं।

चुनाव संपन्न होते ही पर्यटकों की संख्या बढऩे की उम्मीद

कारोबारियों का कहना है कि जून माह में चुनावी प्रक्रिया के संपन्न होते ही पर्यटकों की संख्या में ओर इजाफा होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि इन दिनों वीकेंड या छुट्टी वाले दिन ही पर्यटक व लोग खजियार पहुंच रहे हैं। मगर आगामी दिनों में पूरा सप्ताह पर्यटकों की आवाजाही रहने से काम ओर गति पकड़ेगा।