डैनकुंड-लक्कड़मंड़ी में हिमपात से झूमे पर्यटक

पर्यटकों ने बर्फबारी में मस्ती कर यादगार पलों को कैमरे व मोबाइल में किया कैद पर्यटक नगरी डलहौजी के उपरी क्षेत्र डैनकुंड व लक्कड़मंडी ने मंगलवार को...

डैनकुंड-लक्कड़मंड़ी में हिमपात से झूमे पर्यटक

डैनकुंड-लक्कड़मंड़ी में हिमपात से झूमे पर्यटक

पर्यटकों ने बर्फबारी में मस्ती कर यादगार पलों को कैमरे व मोबाइल में किया कैद

पर्यटक नगरी डलहौजी के उपरी क्षेत्र डैनकुंड व लक्कड़मंडी ने मंगलवार को एक फिर से बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। मंगलवार दोपहर बाद मौसम के बिगड़े मिजाज के बीच बर्फबारी का दौर आरंभ हो गया। देखते ही देखते डलहौजी- लक्कड़मंडी मार्ग का आहला तक के हिस्से पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। बर्फबारी देख डलहौजी घूमने आए पर्यटक खुशी से झूम उठे। पर्यटकों ने बर्फबारी में मस्ती कर यादगार पलों को कैमरे व मोबाइल में कैद करने के बाद मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए डलहौजी की सुरक्षित राह पकड़ी। समाचार लिखे जाने पर्यटन नगरी के उपरी हिस्सों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी था। मंगलवार दोपहर बाद आसमान में उमड़े काले बादलों ने बरसना आरंभ कर दिया है।

होटल कारोबारियों के अनुसार यह बर्फबारी आगामी वीकेंड में होगी वरदान साबित

इसी बीच डलहौजी के उपरी क्षेत्र डैनकुंड, लक्कड़मंडी व आहला आदि क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। देखते ही देखते समूचे क्षेत्र में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। उपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद बर्फीली हवाएं बहने से लोग घरों में दुबकने को मजबूर होकर रह गए हैं। मंगलवार दोपहर बाद बारिश व बर्फबारी का दौर आरंभ होने से लोगों के घरों की राह पकडऩे से बाजार में वीरानी छा गई। इसके चलते शाम सात बजे तक दुकानदारों ने भी दुकानें बंद कर घर वापिसी की राह पकडऩे में भलाई समझी। उधर, शहर के होटल कारोबारियों की मानें तो यह बर्फबारी आगामी वीकेंड में वरदान साबित हो सकती है। मैदानी इलाकों से बर्फबारी में अठखेलियां करने की चाहत लेकर पर्यटकों के डलहौजी पहुंचने से मंदी की मार झेल रहे कारोबार को संजीवनी मिल सकती है। बहरहाल, डलहौजी के उपरी क्षेत्रों लक्कडमंडी व डैनकुंड में एक से दो ईंच से ताजा बर्फबारी हुई है।

बर्फ बारी से लोग खुश

मौसम के अचानक बदले मिजाज के चलते क्षेत्र के उंचाई पर बसे गांवों में देर शाम को बर्फ के फाहें गिरने शुरू हो गए, जबकि निचले इलाकों में बारिश हो रही है। उधर, बारिश और बर्फबारी का दौर आरंभ होने से क्षेत्र के किसानों और बागवानों को भी बड़ी राहत मिली है। चंूकि लंबे समय से बारिश न होने के चलते खेतों में भी सूखे जैसे हालात बन गए है। ऐसे में बर्फबारीसे लोगों को काफी आनंद मिला है। साथ ही होटल कारोबारियों को भी काफी राहत मिली है।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें