बर्फबारी में डलहौजी का रुख करने लगे पर्यटक

डलहौजी के लक्कडमंडी में बर्फबारी के बीच ठंड से बचने के के लिए पर्यटकों को आग का सहारा लेना पड़ा  प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी की लक्कड़मंडी और ड...

बर्फबारी में डलहौजी का रुख करने लगे पर्यटक

बर्फबारी में डलहौजी का रुख करने लगे पर्यटक

डलहौजी के लक्कडमंडी में बर्फबारी के बीच ठंड से बचने के के लिए पर्यटकों को आग का सहारा लेना पड़ा 

प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी की लक्कड़मंडी और डायन कुंड में 5.08 से 10.16 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है। इन क्षेत्रों में बुधवार दिन के समय बर्फबारी रुक-रुक कर हो रही थी। डलहौजी शहर में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। वीरवार को भी येलो अलर्ट के चलते बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। बर्फबारी की खबर सुनकर पर्यटक डलहौजी का रुख करने लगे हैं। 

मुंबई से आये हुए पर्यटकों  ने डलहौज़ी में आकर देखी बर्फवारी 

मुंबई से अपने परिवार के साथ घूमने आए पर्यटक स्वप्निल और भूमि ने बताया की डलहौजी के लक्कड़मंडी आ कर उनका बर्फ देखने का सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि ताजा बर्फबारी को देखने का सौभाग्य उन्हें डलहौज़ी आने पर ही पर्याप्त हुआ।