2019 बैच के एमबीबीएस इंटर्न कर रहे प्रशिक्षु छात्र द्वारा धमकी और हमले के संबंध में दिया गया मूल बयान भी संलग्न टांडा अस्पताल में 2019 बैच के एमबीब...
TMC में ट्रेनी डाक्टर पर हुआ हमला
2019 बैच के एमबीबीएस इंटर्न कर रहे प्रशिक्षु छात्र द्वारा धमकी और हमले के संबंध में दिया गया मूल बयान भी संलग्न
टांडा अस्पताल में 2019 बैच के एमबीबीएस इंटर्न अंतिम वर्षीय प्रशिक्षु डॉक्टर ने जूनियर 2022 बैच के एमबीबीएस डॉक्टर पर जानलेवा हमला कर दिया। टीएमसी कार्यालय से एक पत्र के माध्यम से पुलिस विभाग को सूचित किया गया है कि एमबीबीएस प्रशिक्षु डॉक्टर ने अपने जूनियर डॉक्टर पर जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला किया। 15 मार्च सुबह पीडि़त ने फार्माकोलॉजी प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष और छात्रावास प्रबंधक को लिखित में सूचित किया, जिसके अनुसार 2019 बैच के एमबीबीएस इंटर्न कर रहे प्रशिक्षु छात्र द्वारा धमकी और हमले के संबंध में दिया गया मूल बयान भी संलग्न किया गया है। पीडि़त छात्र ने आशंका व्यक्त की है कि उस पर फिर से हमला किया जा सकता है।
टांडा मेडिकल कॉलेज के बास्केटबॉल कोर्ट में चार से छ: इंच लंबे चाकू से किया हमला
पीडि़त प्रशिक्षु ने टांडा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। लिखित शिकायत के अनुसार 14 मार्च को होली के दिन दोपहर एक बजे के करीब टांडा मेडिकल कॉलेज के बास्केटबॉल कोर्ट में चार से छ: इंच लंबे चाकू या खुंखरी से हमला किया गया। वहीं टांडा मेडिकल कॉलेज द्वारा इस मामले की जांच जारी है और जल्द ही एंटी रैगिंग कमेटी में इससे संबंधित फैसला लेकर कार्रवाई की जाएगी।