बनीखेत (चंबा)। आयुष पद्धति से बीमारियों की रोकथाम और पुरानी बीमारियों के उपचार के लिए बनीखेत क्षेत्र के लोगों को ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। राजकीय आय...
बनीखेत में आयुष पद्धति से भी मिलेगा उपचार : पठानिया
बनीखेत (चंबा)। आयुष पद्धति से बीमारियों की रोकथाम और पुरानी बीमारियों के उपचार के लिए बनीखेत क्षेत्र के लोगों को ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।
राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र तुन्नूहट्टी और उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के नव निर्मित भवन का लोकार्पण हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भवन लोगों को समर्पित किया। इस भवन के निर्माण पर 78 लाख की राशि खर्च की गई है। वन विभाग के विश्राम गृह के प्रांगण में जनसभा के दौरान विस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के लोगों को बेहतर और अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर सुविधाओं के साथ सरकार प्रदेश में प्राचीन आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को भी बढ़ावा दे रही है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले में 111 आयुर्वेदिक स्वास्थ्य संस्थान कार्यशील हैं। इनमें 18 आयुष वेलनेस सेंटर हैं। आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र तुन्नूहट्टी में योग ट्रेनर की तैनाती भी की जाएगी। स्वास्थ्य केंद्र तुन्नूहट्टी से स्थानीय पंचायत और साथ लगते क्षेत्रों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। कहा कि तुनूहट्टी, मेल और नैनीखड्ड पंचायत में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए तीनों पंचायतों की पेयजल वितरण प्रणाली के सुधार के लिए 10.50 करोड़ खर्च किए जाएंगे। यह कार्य विधायक प्राथमिकता में है। हटली रौणी और बेडल के लिए बहाव सिंचाई योजना के रीमॉडलिंग के लिए 3 करोड़ 85 लाख की कार्ययोजना बनाई गई है। इस वित्त वर्ष में भटियात क्षेत्र में विभिन्न संपर्क मार्गों के निर्माण पर लगभग 100 करोड़ की धनराशि खर्च की जा रही है। विस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत उपमंडल भटियात के 48 पात्र निराश्रितों बच्चों को पात्रता प्रमाण पत्र भी वितरित किए।