सिविल सप्लाई कारपोरेशन का सीमेंट ले जा रहा ट्रक हुआ दुर्घटना ग्रस्त नालागढ़ से सरकारी सीमेंट के करीब 250 बैग लेकर सिविल सप्लाई कारपोरे...
सुंडला के पास डैम में गिरा सीमेंट से लदा ट्रक, तैरकर किनारे पर पहुंचे चालक-क्लीनर
सिविल सप्लाई कारपोरेशन का सीमेंट ले जा रहा ट्रक हुआ दुर्घटना ग्रस्त
नालागढ़ से सरकारी सीमेंट के करीब 250 बैग लेकर सिविल सप्लाई कारपोरेशन के सुंडला स्टोर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर चौहड़ा डैम में जा गिरा। ट्रक के डैम में गिरते ही चालक और क्लीनर ने कूदकर जान बचाई। दोनों को चोटें आई हैं। डैम का जलस्तर काफी कम था। इस कारण चालक ओर क्लीनर तैरकर किनारे तक पहुंचे। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। घायलों को ग्रामीणों की मदद से पीएचसी सुंडला पहुंचाया गया।
पुलिस ने चालक और क्लीनर के बयान के आधार पर जाँच शुरू की
पीएचसी में चिकित्सक न होने पर दोनों को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद दोनों को भर्ती कर लिया गया है। पुलिस टीम ने चालक और क्लीनर के बयान कलमबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से चौहड़ा डैम में सीमेंट गिरने से सीमेंट के सभी बैग खराब हो चुके हैं। नालागढ़ से सरकारी सीमेंट की खेप लेकर ट्रक सुंडला जा जा रहा था। कोटी और सुंडला के बीच अचानक चालक ने संतुलन खो दिया और ट्रक अनियंत्रित होकर चौहड़ा डैम में जा गिरा। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।