तेलका-झौड़ा मार्ग पर बुधवार शाम को खाई में गिरी दो बाइक्स, एक युवक की मौत, दो जख्मी

पुलिस ने साहिल कुमार (22) पुत्र राकेश कुमार निवासी गांव कुट्ट ग्राम पंचायत भजोत्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया  उपतहसील...

तेलका-झौड़ा मार्ग पर बुधवार शाम को खाई में गिरी दो बाइक्स, एक युवक की मौत, दो जख्मी

तेलका-झौड़ा मार्ग पर बुधवार शाम को खाई में गिरी दो बाइक्स, एक युवक की मौत, दो जख्मी

पुलिस ने साहिल कुमार (22) पुत्र राकेश कुमार निवासी गांव कुट्ट ग्राम पंचायत भजोत्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया 

उपतहसील के तेलका-झौड़ा मार्ग पर बुधवार शाम को एक ही दिशा से आ रही दो बाइकों के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवकों को मामूली चोटें आई है। मृतक की पहचान साहिल कुमार वासी गांव कुटट के तौर पर की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को कुटा गांव का साहिल व इसके दो दोस्त अलग-अलग बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। 

टिकरी के पास अचानक दोनो बाइकें अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान साहिल कुमार वासी गांव कुटट बाइक सहित खाई में जा गिरा। दूसरी बाइक में सवार अभिषेक व साहिल निवासी गरझिंदू असमाला सडक़ पर ही गिर गए। दोस्तों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच घटना की सूचना पाते ही तेलका पुलिस चौकी से टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों के सहयोग से साहिल को अचेतावस्था में उठाकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने साहिल को मृत घोषित करार दे दिया। उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर नियमानुसार कारवाई अमल में लाई जा रही है।