सलूणी के सिंग्गाधार पंचायत के कुंडी में दो गोशालाएं राख, देवदार के 35 नग भी जले

सलूणी उपमंडल के तहत आती सिंग्गाधार पंचायत के कुंडी गांव में जंगल की आग से दो गोशालाएं, 35 नग देवदार और घास की 3100 बेठी जलकर राख हो गईं। प्रभावितों को...

सलूणी के सिंग्गाधार पंचायत के कुंडी में दो गोशालाएं राख, देवदार के 35 नग भी जले

सलूणी के सिंग्गाधार पंचायत के कुंडी में दो गोशालाएं राख, देवदार के 35 नग भी जले

सलूणी उपमंडल के तहत आती सिंग्गाधार पंचायत के कुंडी गांव में जंगल की आग से दो गोशालाएं, 35 नग देवदार और घास की 3100 बेठी जलकर राख हो गईं। प्रभावितों को लाखों का नुकसान होने का आकलन लगाया जा रहा है। बहरहाल, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने ग्रामीणों संग मिल कर आग को बुझाने का भरस्क प्रयास किया। लेकिन, उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। घटना के बारे में पंचायत प्रधान और संबंधित पटवारी को सूचित कर दिया गया है।

जंगल मे लगी भीषण आग देर शाम साथ लगते कुंदी गांव में पहुंच गई

जानकारी अनुसार सिंग्गाधार पंचायत के तहत आते जंगल मे भीषण आग देर शाम साथ लगते कुंदी गांव में पहुंच गई। इस आग के चलते कर्मचंद और धर्मपाल की गोशालाएं, कर्मचंद की 700 घास की बेठी और आठ नग देवदार, धर्मपाल की 800 बेठी सात नग देवदार के, टेक चंद का स्टोर राशन, अन्य समान समेत 35 नग देवदार के जल गए। इसके अलावा सुभाष कुमार की घास की 800 बेठी, रमेश कुमार की 1000 बेठी भी जल कर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद गांव को आग की भेंट चढ़ने से बुझाया।

अग्निशमन विभाग की टीम के मौके  पर पहुँचने से पहले ही आग भयंकर रूप से लग चुकी थी

हालांकि, सूचना मिलने के बाद सलूणी से तीन किलोमीटर का सफर तय कर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग भयंकर रूप ले चुकी थी। उधर, वार्ड सदस्य परविंद्र कुमार ने बताया कि इस भीषण अग्निकांड के बारे में पंचायत प्रतिनिधि और पटवारी को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने प्रशासन से प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने की मांग उठाई है।