जलशक्ति विभाग के कर्मचारियों ने अंधेरे में मौके पर पहुंचकर दो लोगों को पेयजल के लिए बिछाई लाइन उखाड़ते पकडा विकास खंड सलूणी की सेरी पंचायत मे...
सेरी पंचायत में रात के अंधेरे में पेयजल पाइप चुराते पकड़े दो लोग, तेलका पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज
जलशक्ति विभाग के कर्मचारियों ने अंधेरे में मौके पर पहुंचकर दो लोगों को पेयजल के लिए बिछाई लाइन उखाड़ते पकडा
विकास खंड सलूणी की सेरी पंचायत में चोरों ने बिछाई गई पेयजल लाइन को ही चुरा लिया। रात के अंधेरे में पाइप चुराने के बाद चोर इन्हें कबाड़ी की दुकान तक पहुंचाने से पहले ही पकड़े गए। जलशक्ति विभाग ने रात को ही इन्हें धर दबोचा। विभाग ने तेलका पुलिस चौकी में दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है। मामले में जुड़े अन्य लोगों का पर्दाफाश पुलिस की जांच में होगा। मंगलवार रात को सेरी पंचायत में पेयजल पाइप को चोरी करने की भनक वहां तैनात कर्मचारी को लग गई। कर्मचारी ने रात के अंधेरे में मौके पर पहुंचकर दो लोगों को पेयजल के लिए बिछाई लाइन उखाड़ते पकड़ लिया। कर्मचारी को देखकर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
स्थानीय लोगों के सूचना देने पर कर्मचारियों ने मौके पर जाकर दो लोगों को चोरी करते दबोचा
जल शक्ति विभाग के लचोड़ी अनुभाग में पिछले कई महीनों से पेयजल पाइप चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही थीं। विभाग पाइपों की चोरी करने वालों को नहीं पकड़ पा रहा था। इसके चलते विभाग ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर चोरों को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई थी। मंगलवार को दो लोग सेरी पंचायत में पेयजल पाइप चोरी कर रहे थे तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना विभागीय कर्मचारियों को दे दी। कर्मचारियों ने मौके पर जाकर दो लोगों को चोरी करते दबोचा। मामले में अन्य लोग भी शामिल हैं। इन्हें पकड़ने के लिए विभाग ने पुलिस से मदद मांगी है। दो लोग इतनी बड़ी चोरी करने की हिम्मत नहीं कर सकते। जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि सेरी में दो लोगों को पेयजल पाइपों को चोरी करते कर्मचारियों ने पकड़ा है। इसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। अब पुलिस इस मामले में जुड़े अन्य लोगों को भी बेनकाब करेगी।