जिला चम्बा के बकानी पंचायत में तीन भाइयाें का दोमंजिला मकान जलकर राख

जिला मुख्यालय के साथ लगती बकानी पंचायत में तीन भाइयों का दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि आग से किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। मकान...

जिला चम्बा के बकानी पंचायत में तीन भाइयाें का दोमंजिला मकान जलकर राख

जिला चम्बा के बकानी पंचायत में तीन भाइयाें का दोमंजिला मकान जलकर राख

जिला मुख्यालय के साथ लगती बकानी पंचायत में तीन भाइयों का दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि आग से किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। मकान में आग की लपटें उठीं तो अंदर रहने वाला परिवार बाहर निकल गया। भयंकर अग्निकांड में लाखों के नुकसान का अनुमान है। बहरहाल, मकान जलने के बाद अब प्रभावित परिवार के सदस्य पड़ोसियों के घरों में शरण लेने पर विवश हैं।

अग्निकांड से हुए नुकसान का आकलन व आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चला है 

जानकारी के अनुसार धारणा गांव के दौलत, सुरजन और अर्जुन सिंह पुत्र रत्तो का दो मंजिला मकान बुधवार रात करीब 9:00 बजे आग की चपेट में आ गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। इस अग्निकांड से हुए नुकसान का भी आकलन नहीं हो पाया है। मकान से उठती आग की लपटें देखकर परिवार के सदस्यों ने सुरक्षित जगह पहुंचकर जान बचाई। प्रभावितों ने ग्रामीणों को भी आग लगने की सूचना दी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर बर्तनों में पानी भरकर और मिट्टी से आग बुझाने का प्रयास किया। वीरवार दोपहर तक आग सुलगती रही। भीषण अग्निकांड के बाद अब प्रभावितों ने पड़ोसियों के घरों में शरण ली है। राजस्व विभाग से पटवारी नुकसान की रिपोर्ट तैयार करेगा। पंचायत प्रधान ने पटवारी को अग्निकांड से हुए नुकसान के बारे में सूचना दे दी है। स्थानीय निवासी संजय ठाकुर ने बताया कि मकान में आग लगने के बारे में प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है। उपप्रधान चमन सिंह ने बताया कि तीन भाइयों को काफी नुकसान हुआ है। बताया कि तीनों भाई मेहनत-मजदूरी कर परिवारों का भरण-पोषण कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवार को जल्द सहायता राशि दी जाए।