चंबा। नव वर्ष के मौके पर जिला चंबा के मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे। प्रसिद्ध मंदिर भलेई माता मंदिर में 2000 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया...
नव वर्ष पर भलेई मंदिर में दो हजार श्रद्धालुओं ने टेका माथा
चंबा। नव वर्ष के मौके पर जिला चंबा के मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे। प्रसिद्ध मंदिर भलेई माता मंदिर में 2000 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। मंगला स्थित चंडी माता मंदिर सहित भटालवां माता मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
शहर स्थित लक्ष्मी नाथ मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। नव वर्ष के मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। सोशल मीडिया पर भी संदेश भेजने का सिलसिला जारी रहा। गौरतलब है कि नव वर्ष और सोमवार का दिन होने के चलते लोगों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की। भलेई माता मंदिर प्रबंधन कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर व्यवस्था की गई थी। भलेई माता प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष कमल ठाकुर ने बताया कि नव वर्ष के मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।