डलहौजी अस्पताल में सांसद निधि से जल्द लगेगी अल्ट्रासाउंड मशीन

विधायक निधि पांच लाख से भी होगी अन्य मशीनों की खरीददारी  नागरिक अस्पताल डलहौजी में जल्द सांसद निधि से अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई जाएगी। साथ ही विध...

डलहौजी अस्पताल में सांसद निधि से जल्द लगेगी अल्ट्रासाउंड मशीन

डलहौजी अस्पताल में सांसद निधि से जल्द लगेगी अल्ट्रासाउंड मशीन

विधायक निधि पांच लाख से भी होगी अन्य मशीनों की खरीददारी 

नागरिक अस्पताल डलहौजी में जल्द सांसद निधि से अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई जाएगी। साथ ही विधायक निधि से पांच लाख से अन्य मशीनें खरीदने के लिए दिए जाएंगे। यह बात डलहौजी विस क्षेत्र के विधायक डीएस ठाकुर ने रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अस्पताल में चल रही खामियों को शीघ्र सरकार के समक्ष रखा जाएगा। बैठक में एसडीएम एवं रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन अनिल भारद्वाज भी मौजूद रहे। सदस्य सचिव एसएमओ डॉक्टर सीमा अत्री ने बैठक का संचालन किया। इसमें रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग बॉडी के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 का ब्योरा दिया गया।

डलहौज़ी में मरीजों की जांच के लिए जल्द नया ओपीडी भवन होगा तैयार

एसडीएम एवं रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन अनिल भारद्वाज ने कहा कि अस्पताल में बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रशासन हर समय मौजूद है। मरीजों की जांच के लिए जल्द नया ओपीडी भवन तैयार किया जाएगा। अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट और सेंट्रल हीटिंग सिस्टम के लिए ऑपरेटर की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि अभी रोगी कल्याण समिति के पास लगभग 6 लाख 72 हजार रुपये की धनराशि है। पिछले वर्ष लगभग 47288 मरीजों की जांच की गई। इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने डलहौजी अस्पताल के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध करवाए जाने पर उनका आभार भी व्यक्त किया। बैठक में ऑक्सीजन प्लांट और सेंट्रल हीटिंग प्लांट के लिए ऑपरेटर रखने की मांग की गई। आपातकालीन समय के लिए ब्लड स्टोरेज यूनिट, कंप्यूटराइज्ड ओपीडी पर्ची सिस्टम, जन औषधि स्टोर, पुराने भवनों की छतों की मरम्मत सहित अन्य कई कार्यों के लिए विमर्श किया गया। डलहौजी के गांधी चौंक या अन्य जगह अर्बन हेल्थ सेंटर खोले जाने पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर बीएमओ समोट डॉक्टर श्याम ने भी अपने विचार रखे।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें