शिक्षा खंड बनीखेत में अंडर-12 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, खो-खो में गुनियाला, कबड्डी में बगढार की टीम जीती

बनीखेत (चंबा)। शिक्षा खंड बनीखेत में अंडर-12 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बनीखेत के पद्धर मैदान में हुआ। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मनी बहादुर मुख्...

शिक्षा खंड बनीखेत में अंडर-12 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, खो-खो में गुनियाला, कबड्डी में बगढार की टीम जीती

शिक्षा खंड बनीखेत में अंडर-12 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, खो-खो में गुनियाला, कबड्डी में बगढार की टीम जीती

बनीखेत (चंबा)। शिक्षा खंड बनीखेत में अंडर-12 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बनीखेत के पद्धर मैदान में हुआ। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मनी बहादुर मुख्य अतिथि थे। प्राथमिक शिक्षक संघ के खंड अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में पांच जोन के लगभग 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता 28 से 30 सितंबर तक चलेगी।

पहले दिन छात्राओं के खो-खो के पहले मैच में गुनियाला और मेल में मुकाबला हुआ। इसमें गुनियाला ने 9-3 से मेल जोन को हरा दिया। कबड्डी मैच में बगढार ने डलहौजी को 24-16 अंकों से मात दी। छात्रों के कबड्डी का पहला सेमीफाइनल नैनीखड और गुनियाला के बीच खेला गया। इसमें नैनीखडड ने गुनियाला को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। इस दौरान कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबाल, चेस, एथलेटिक्स, क्विज और सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाए जाएंगे। प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए होगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता अगले महीने जिला मुख्यालय में होगी।

प्रतियोगिताओं के शुभारंभ समारोह में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के स्टाफ, समग्र शिक्षा का स्टाफ और खंड के समस्त केंद्रीय मुख्य शिक्षक, मुख्य शिक्षक, कनिष्ठ अध्यापक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन कनिष्ठ अध्यापक शाम अजनबी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि व समस्त गणमान्य व्यक्तियों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया और मुख्य अतिथि को प्राथमिक शिक्षक संघ खंड बनीखेत की तरफ से एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।