राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलूणी में आयोजित चुराह जोन-दो की छात्र वर्ग की अंडर-14 तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की बेस्ट ऑल राउंड की ट्राफी पर पैर...
अंडर-14 प्रतियोगिता: ऑल राउंड बेस्ट ट्राफी पर पैरामाउंट स्कूल किहार का कब्जा, जबकि खो खो प्रतियोगिता में करवाल हाई स्कूल विजेता रहा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलूणी में आयोजित चुराह जोन-दो की छात्र वर्ग की अंडर-14 तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की बेस्ट ऑल राउंड की ट्राफी पर पैरामाउंट पब्लिक स्कूल किहार ने कब्जा जमाया। जबकि मार्च पास्ट की ट्राफी पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका ने कब्ज़ा जमाया। वालीबाल मैच के फाइनल में पैरामाउंट पब्लिक स्कूल किहार ने मंजीर स्कूल को हराया। कबड्डी में डांड को विजेता और सपाहन स्कूल को उपविजेता घोषित किया। खो- खो के फाइनल मैच में हाई स्कूल करवाल ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल तेलका को माता दी। बैडमिंटन में पैरामाउंट विजेता व हाई स्कूल भंडार उपविजेता रहा। शतरंज में लाहरा ने बंजवाड को हराया। लांग जंप में पज्जा पहले, डीएवी स्कूल सुरंगानी दूसरे व पैरामाउंट किहार तीसरे स्थान पर रहा।
हाई जंप में डियूर प्रथम, पैरामाउंट किहार दूसरे व भांदल तीसरे स्थान पर रहा। शाट पुट में पैरामाउंट किहार पहले, किहार दूसरे व डांड तीसरे स्थान पर रहा। डिस्क्स थ्रो में सलूणी, मलाल दूसरे व भांदल तीसरे स्थान पर रहा। समापन समारोह दौरान के छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। प्रतियोगिता के समापन मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने विजेता व उपविजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत भी किया। इससे पहले आयोजन समिति ने मुख्यातिथि आशा कुमारी को सम्मानित करने की रस्म भी अदा की। चुराह जोन-दो की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में 57 स्कूलों के 672 खिलाडिय़ों ने विभिन्न मुकाबलों में दमखम दिखाया। इस मौके पर सलूणी पाठशाला के प्रधानाचार्य प्रवीण धीमान, एसएमसी कमेटी के अध्यक्ष देस राज, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष पवन ठाकुर, जिला परिषद रेखा ठाकुर, विभिन्न पाठशालाओं के प्रतिनिधि, व इलाके के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।