चम्बा में भी बरोजगार, गेस्ट टीचर भर्ती के खिलाफ उतरे युवा

अखंड चंडी पैलेस स्थित पुस्तकालय से आक्रोश रैली निकालकर किया जोरदार प्रदर्शन, सरकार को भेजा ज्ञापन गेस्ट अध्यापक नीति के विरोध में जिला चंबा के युवा...

चम्बा में भी बरोजगार, गेस्ट टीचर भर्ती के खिलाफ उतरे युवा

चम्बा में भी बरोजगार, गेस्ट टीचर भर्ती के खिलाफ उतरे युवा

अखंड चंडी पैलेस स्थित पुस्तकालय से आक्रोश रैली निकालकर किया जोरदार प्रदर्शन, सरकार को भेजा ज्ञापन

गेस्ट अध्यापक नीति के विरोध में जिला चंबा के युवा गुरुवार को सडक़ों पर उतर आए हैं। गुरुवार को युवाओं ने शहर में एकत्रित होकर आक्रोश रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान युुवाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। अखंड चंडी पैलेस स्थित पुस्तकालय से सरकार विरोधी नारों के बीच आरंभ आक्रोश रैली होकर मेन बाजार से होकर उपायुक्त कार्यालय के बाहर जाकर संपन्न हुई। इस दौरान युवाओं ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना भी दिया। तदोपरांत उपायुक्त के माध्यम से सरकार को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया। इस मौके पर वक्ताओं ने प्रदेश सरकार की गेस्ट अध्यापक नीति का स्पष्ट शब्दों में विरोध किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश के सरकारी स्कूलों और महाविद्यालयों में पीरियड आधारित गेस्ट शिक्षकों के 2600 पद भरने जा रही है।

बीते एक वर्ष से बेरोजगार युवा नयी सरकार की स्थायी भर्ती के इंतज़ार में हैं 

सरकार के इस निर्णय से बेरोजगार युवा अध्यापकों में रोष है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को स्थायी रोजगार उपलब्ध करवाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। बीते एक वर्ष में भर्ती के नाम पर केवल युवाओं को ठगने का कार्य सरकार की ओर से किया गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द निर्णय को वापस न लिया गया तो युवा उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगें। इसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।