डलहौजी-बनीखेत सडक़ पर दौड़ी गाडिय़ां

जेसीबी मशीनों के सहयोग से संपर्क मार्गों पर आवाजाही शुरू होने से पटरी पर लौटी जिंदगियां  पर्यटन नगरी डलहौजी में बीते दिनों हुए हिमपात के कारण...

डलहौजी-बनीखेत सडक़ पर दौड़ी गाडिय़ां

डलहौजी-बनीखेत सडक़ पर दौड़ी गाडिय़ां

जेसीबी मशीनों के सहयोग से संपर्क मार्गों पर आवाजाही शुरू होने से पटरी पर लौटी जिंदगियां 

पर्यटन नगरी डलहौजी में बीते दिनों हुए हिमपात के कारण बंद शहर के अंदरूनी मार्गों से नगर परिषद ने जेसीबी मशीनों के सहयोग से वाहनों की आवाजाही को सामान्य बना दिया है। शहर के अदंरूनी मार्गों पर वाहनों की आवाजाही आरंभ होने से जिंदगी भी पटरी पर लौट आई है। इसके साथ ही डलहौजी-बनीखेत मार्ग को भी वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है। शहर के मुख्य सहित अंदरूनी मार्गों पर यातायात बहाल होने से होटल कारोबारियों ने बड़ी राहत महसूस की है।

डलहौजी के बस स्टैंड से लेकर सुभाष चौक, सुभाष चौक से गांधी चौक व कोर्ट रोड से बर्फ हटाकर मार्गों पर छोटे वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था सुचारू

होटल कारोबारियों को उम्मीद है कि अब बर्फ देखने की चाहत में पर्यटक डलहौजी का रूख करेंगें। इससे कामकाज के गति पकडऩे से मंदी की मार से निजात मिलेगी। जानकारी के अनुुसार नगर परिषद के दायरे मे आने वाले डलहौजी के बस स्टैंड से लेकर सुभाष चौक, सुभाष चौक से गांधी चौक व कोर्ट रोड से बर्फ हटाकर मार्गों पर छोटे वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था सुचारू कर दी गई है। रविवार से शहर के विभिन्न अदंरूनी मार्गों पर वाहन दौडऩे आरंभ हो गए हैं।

राखी कौशल ने बताया कि लोगों की सहूलियत को देखते हुए नगर कर्मचारियों ने दिन-रात कार्य करके बर्फ को सडक़ों से हटाकर यातायात को बहाल कर दिया

उधर, नगर परिषद डलहौजी की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने बताया कि लोगों की सहूलियत को देखते हुए नगर कर्मचारियों ने दिन-रात कार्य करके बर्फ को सडक़ों से हटाकर यातायात को बहाल कर दिया है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है की सुबह व शाम काफी ज्यादा पाला सडक़ पर जम जाने के कारण वाहन स्किड होते हैं। इसलिए सुबह-शाम ड्राइविंग के वक्त विशेष एहतियात बरतें।