कैबिनेट बैठक शुरू होने से पहले सचिवालय में भी दोनों के बीच मंत्रणा हुई राजनीतिक उठापटक और आज दिल्ली जाने की घोषणा करने वाले लोक निर्माण मंत्री विक्...
कैबिनेट मीटिंग से पहले CM से ओकओवर में मिले विक्रमादित्य सिंह
कैबिनेट बैठक शुरू होने से पहले सचिवालय में भी दोनों के बीच मंत्रणा हुई
राजनीतिक उठापटक और आज दिल्ली जाने की घोषणा करने वाले लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री निवास ओक ओवर आकर CM सुक्खू से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने लंबी मुलाकात की और ओकओवर में दोनों के बीच महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। ओकओवर में लाहुल से जिला परिषद के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल से वार्तालाप के दौरान भी विक्रमादित्य सिंह वहां मौजूद रहे। इसके बाद, लोक निर्माण मंत्री मुख्यमंत्री के साथ उनकी गाड़ी में ही सचिवालय पहुंचे। कैबिनेट बैठक शुरू होने से पहले सचिवालय में भी दोनों के बीच मंत्रणा हुई है। मंत्रिमंडल बैठक में भी दोनों साथ ही पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि पिछले कल हुई प्रेस वार्ता में आज दिल्ली जाने की घोषणा की थी और नितिन गडकरी से हमीरपुर में घोषित किए गए 150 करोड़ रुपए लाने की बात कही थी। इसके बाद यह माना जा रहा था कि वह इस दौरे के नाम पर कैबिनेट बैठक स्किप कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शिमला आने से पहले विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस के बागी विधायकों से मिलकर दिल्ली गए थे और दिल्ली से वापसी पर भी बागी विधायकों से मिलने पंचकूला के होटल ललित पहुंचे थे।