बैंक में नकदी आहरण करने के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता है और आपाताकाल में तो नकदी आहरण के लिए कई किलोमीटर दूर लचोड़ी व सलूणी जाना पड़ता है ...
तेलका में ग्रामीणों ने एटीएम स्थापित करने को बुलंद की आवाज
बैंक में नकदी आहरण करने के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता है और आपाताकाल में तो नकदी आहरण के लिए कई किलोमीटर दूर लचोड़ी व सलूणी जाना पड़ता है
उपतहसील मुख्यालय तेलका में एटीएम मशीन स्थापित करने की मांग जोर पकडऩे लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि एटीएम मशीन न होने से नकदी आहरण करने के लिए बैंक में लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। आपाताकाल में नकदी आहरण कई किलोमीटर दूर लचोड़ी व सलूणी का रूख करना पड़ रहा है। रमेश कुमार,पवन कुमार, सन्नी कुमार,धर्म सिंह, हनीफ मुहम्मद, अब्दुल फारुख, पहलाद कुमार, चमारू राम, अमरु राम व तिलक राज आदि का कहना है कि तेलका बाजार मौडा, सालवां, बाडका, सेरी, करवाल व सियुला आदि पंचायतों का मुख्य केंद्र है।
तेलका में राष्ट्रीयकृत बैंक की एटीएम मशीन जनहित के मद्देनजर स्थापित की जानी चाहिए
इन पंचायतों के सैकड़ों लोग रोजाना खरीददारी व काम के सिलसिले में यहां पहुंचते हैं। मगर नकदी आहरण के लिए अभी भी बैंक का रूख करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि तेलका बाजार में एटीएम मशीन स्थापित करने की मांग कई मर्तबा उठाई जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने जनहित के मद्देनजर तेलका में राष्ट्रीयकृत बैंक की एटीएम मशीन स्थापित करने की मांग दोहराई है।