तेलका में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का हुआ आगाज, कूड़ा-कर्कट का किया उचित निपटारा जिला चम्बा की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका में एनएसएस इक...
स्वयंसेवियों ने संवारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका स्कूल परिसर
तेलका में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का हुआ आगाज, कूड़ा-कर्कट का किया उचित निपटारा
जिला चम्बा की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका में एनएसएस इकाई के सात दिवसीय शिविर का विधिवत तरीके से शुभारंभ हुआ। इस मौके पर पाठशाला की एसएमसी कमेटी के अध्यक्ष रजिंद्र कुमार ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। पाठशाला के प्रधानाचार्य संजय कुमार, एनएसएस प्रभारी पवन देवल व शशि शर्मा ने मुख्यातिथि को बैज पहनाकर व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने स्वयंसेवियों से कैंप के दौरान संचालित होने वाली गतिविधियों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने को कहा। उन्होंने स्वयंसेवियों के साथ स्कूल प्रबंधन समिति की कार्यप्रणाली भी सांझा की। एनएसएस प्रभारी पवन देवल ने बताया कि सात दिवसीय शिविर में स्वच्छता पर आधारित गतिविधियों पर विशेष तौर से फोकस किया जाएगा। शिविर के बौद्धिक सत्र में विभिन्न स्रोत व्यक्ति स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन करेंगें। शिविर के पहले दिनएनएसएस स्वयंसेवियों ने परिसर व साइंस लैब के आस-पास उगी झाडिय़ों को काटने और इर्द-गिर्द बिखरे कूड़े-कर्कट का उचित निपटान भी किया। इस मौके पर पाठशाला के अध्यापक गुरपाल सिंह, मनोज कुमार, संदीप धीमान, अनिल चौहान, प्रहलाद कुमार, अशोक कुमार व महिंद्र सिंह के अलावा स्वयंसेवियों में फरहान अख्तर, शोएब अख्तर, शुभम, कर्ण, अदिति, रोशनी, स्नेहा, काजल, मोनी व आदित्य आदि मौजूद रहे। इस शिविर में एनएसएस के पचास स्वयंसेवी हिस्सा ले रहे हैं।