डलहौजी व बनीखेत शहर में पानी की किल्लत

नालों-चश्मों पर बनी स्कीमों में जलस्तर के गिरने से पानी कम होने से एक टाइम ही दी जा रही सप्लाई मौसम की बेरूखी से चल रहे ड्राई स्पैल का बड़ा प्रभाव...

डलहौजी व बनीखेत शहर में पानी की किल्लत

डलहौजी व बनीखेत शहर में पानी की किल्लत

नालों-चश्मों पर बनी स्कीमों में जलस्तर के गिरने से पानी कम होने से एक टाइम ही दी जा रही सप्लाई

मौसम की बेरूखी से चल रहे ड्राई स्पैल का बड़ा प्रभाव आम जनजीवन पर भी पडऩे लगा है। पयेजल स्त्रोतों में पानी की कमी आ रही है और सूखे के कारण पानी की डिमांड की बढ़ गई है। कांगड़ा व चंबा जिलों में ड्राई स्पैल से 15 से 25 फीसदी तक पेयजल योजनाएं प्रभावित हो चुकी हैं। जिसके चलते कई शहरों व गांवों में पीन की सपलाई में कट लगाया जा रहा है। लोगों को अब पहले से कम मात्रा में पेयजल मुहैया करवाया जा रहा है और आने वाले दिनों में भी ऐसी ही स्थित बनी रही तो हालात बिगड़ सकते हैं। जिला चंबा के डलहौजी शहर में पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने लगी है। स्कीमों में पानी की कमी के चलते शहर में एक टाइम सप्लाई दी जा रही है। 

बारिश न होने से पेयजल योजनाएं प्रभावित, अगले आठ-दस दिन बारिश न होने पर परिस्थितियां विपरीत होंगी 

कांगड़ा जोन के चीफ इंजीनियर सुरेश महाजन ने कहा कि लंबे समय से बारिश न होने से पेयजल योजनाएं प्रभावित होने लगी हैं, हालांकि अभी छोटे नालों और चश्मों से लिए जाने वाले पानी की योजनाएं ही प्रभावित हुई हैं। बड़ी योजनाओं से पानी ठीक चल रहा है। जिसके चलते लोगों को पर्याप्त पानी दिया जा रहा है। लेकिन अगले आठ-दस दिन में बारिश नहीं हुई तो परिस्थितियां विपरीत हो सकती हैं। चंबा के डलहौजी में पेयजल किल्लत के चलते अब लोगों को एक टाइम सप्लाई दी जा रही है। बाकी सभी जगह फिलहाल हालात सामान्य हैं।