शिमला जिला के रामपुर में नए साल पर एक दर्दनाक सडक़ हादसा सामने आया है, जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 व्यक्ति घायल हो गया, जिसका खनेरी...
नए साल पर मातम! रामपुर, गहरी खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत, 1 घायल
शिमला जिला के रामपुर में नए साल पर एक दर्दनाक सडक़ हादसा सामने आया है, जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 व्यक्ति घायल हो गया, जिसका खनेरी अस्पताल में इलाज चल रहा है। रामपुर पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। यह मामला देर रात का है। कार में चार दोस्त रामपुर की ओर जा रहे थे। खनोटु पहुंचते ही गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई। इस कार में योगादत पुत्र ब्रह्मानंद गांव व डाकघर डांनसा तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 37 वर्ष ओंकार जो गाड़ी चला रहा था जिला चंबा से है। मृतकों में प्रकाश चंद नेगी पुत्र फियान दास गांव खनोटु डाकघर तकलेच तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 52 वर्ष, महावीर पुत्र सुभाष चंद गांव करवाल डाकघर पणताह तहसील सलूनी जिला चंबा उम्र 32 वर्ष सवार थे।