पंचायत भवन के बजाय स्कूल परिसर में ग्राम सभा करवाने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया लोगों का आरोप है कि इसकी उन्हें सूचना भी नहीं दी गई थी। स्कूल में...
मांझली ग्राम पंचायत में कोरम पूरा नहीं हुआ तो दूसरे दिन स्कूल में करवा दी ग्राम सभा
पंचायत भवन के बजाय स्कूल परिसर में ग्राम सभा करवाने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया
लोगों का आरोप है कि इसकी उन्हें सूचना भी नहीं दी गई थी। स्कूल में चल रही ग्राम सभा में अचानक पहुंचे ग्रामीणों ने दो घंटे तक खूब हो-हल्ला किया। दरअसल, मांझली पंचायत में ग्राम सभा की बैठक बीते शनिवार को रखी गई थी। कोरम पूरा न होने के कारण बैठक स्थगित कर दी गई। आमतौर पर ग्राम सभा का कोरम पूरा नहीं होने पर अगली बैठक 15 दिन के बाद करने का प्रावधान है या ग्राम सभा की कार्यवाही के दौरान सूर्यास्त होने पर अगले दिन कार्यवाही पूरी की जा सकती है। वहीं, मांझली पंचायत में शनिवार को ग्राम सभा का कोरम पूरा नहीं हुआ तो पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने बैठक अगले दिन यानी रविवार को प्राथमिक पाठशाला के भवन में करवा दी।
लोगों का कहना है कि छुट्टी वाले दिन प्राथमिक पाठशाला में आखिरकार क्यों ग्राम सभा करवाई गई
ऐसे में लोगों को ग्राम सभा की बैठक के बारे में सूचना मिली तो वे गुस्से में प्राथमिक पाठशाला पहुंच गए और हंगामा कर दिया। पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जमकर बहस हुई। हैरानी इस बात की है कि दूसरे दिन रखी गई ग्राम सभा का भी कोरम पूरा नहीं हो पाया। ग्रामीणों में अवनेश कुमार, देसराज, पवन कुमार और किशोर कुमार ने बताया कि शनिवार को जब ग्राम सभा रखी गई थी तो उसमें स्थानीय लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई थी। बावजूद इसके कोरम पूरा नहीं हो पाया। ऐसे में रविवार को दोबारा स्थान बदलकर ग्राम सभा करवाना समझ से परे है। यदि दोबारा ग्राम सभा करवानी थी तो पंचायत घर में भी करवाई जा सकती थी। छुट्टी वाले दिन प्राथमिक पाठशाला में आखिरकार क्यों ग्राम सभा करवाई गई। इसको लेकर जांच होना जरूरी है। उप पंचायत निरीक्षक होशियार सिंह ने बताया कि ग्राम सभा का कोरम पूरा नहीं होने पर दूसरी ग्राम सभा 15 दिन बाद रखी जा सकती है। मांझली पंचायत में दूसरे दिन ही क्यों ग्राम सभा करवा दी गई, इसको लेकर जांच की जाएगी।
बीडीओ से शिकायत, किसके आदेश पर ले जाया गया कार्यवाही रजिस्टर
विकास खंड सलूणी की ग्राम पंचायत मांझली में ग्राम सभा पंचायत घर से दूर स्कूल परिसर में करवाने पर स्थानीय निवासी बिअंत सिंह ने खंड विकास अधिकारी से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को कोरम पूरा नहीं हुआ तो 28 को स्कूल में ग्राम सभा बुला ली गई। कार्यवाही रजिस्टर को पंचायत कार्यालय से बाहर किसके आदेशों पर ले जाया गया। इसको लेकर जांच होनी चाहिए। इसमें किसी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।