भाषा एवं संस्कृति विभाग की कल्चरल परेड रोजाना माल रोड से रिज तक की जाएगी आयोजित हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 24 दिसंबर यानि आज से विंटर...
शिमला में विंटर कार्निवल का आगाज, 250 महिलाओं ने डाली महानाटी
भाषा एवं संस्कृति विभाग की कल्चरल परेड रोजाना माल रोड से रिज तक की जाएगी आयोजित
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 24 दिसंबर यानि आज से विंटर कार्निवल का आगाज हो चुका है। मंगलवार को पहले दिन माल रोड पर 250 महिलाओं ने महानाटी डाली। इस महानाटी में सैलानी भी जमकर झूमे। इसके बाद भाषा एवं संस्कृति विभाग की कल्चरल परेड हुई। हालांकि, यह परेड रोजाना माल रोड से रिज तक आयोजित की जाएगी। कुछ समय में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू भी यहां पहुंचेंगे।
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सभी को किया आमंत्रित
हिमाचल सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "हमें बहुत खुशी है कि शिमला में बर्फबारी हुई है। शिमला में दूसरी बार विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है, मैं इसके लिए सभी को आमंत्रित करता हूं। बर्फबारी के कारण बंद हुई सड़कों को खोलने का काम शुरू हो गया है। प्रदेश में बर्फबारी होनी चाहिए क्योंकि हमारा राज्य बागवानी आधारित राज्य है, यहां सेब और दूसरे फल बड़ी मात्रा में उगाए जाते हैं। आज भी मेरी सभी इंजीनियरों के साथ बैठक हुई है। लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।"