शीतकालीन स्कूल खुले, बर्फ के बीच फिसलते पहुंचे विद्यार्थी

पहले दिन शीतकालीन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या काफी कम देखने को मिली डेढ़ माह बाद जिले के शीतकालीन स्कूलों में सोमवार से पढ़ाई शुरू हो गई है...

शीतकालीन स्कूल खुले, बर्फ के बीच फिसलते पहुंचे विद्यार्थी

शीतकालीन स्कूल खुले, बर्फ के बीच फिसलते पहुंचे विद्यार्थी

पहले दिन शीतकालीन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या काफी कम देखने को मिली

डेढ़ माह बाद जिले के शीतकालीन स्कूलों में सोमवार से पढ़ाई शुरू हो गई है। बर्फबारी वाले क्षेत्रों के अधिकांश स्कूलों में कई जगह बर्फ पर गिरते-फिसलते विद्यार्थी और अध्यापक स्कूल पहुंचे। कई स्कूलों में अत्यधिक बर्फबारी के कारण विद्यार्थी नहीं पहुंच पाए। पहले दिन शीतकालीन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या काफी कम देखने को मिली। चुराह उपमंडल की गुवाड़ी पंचायत के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला सलहान में सोमवार सुबह स्कूली विद्यार्थी अध्यापक विद्यालय पहुंचे। बर्फ के बीच सफर कर विद्यालय में 25 विद्यार्थी शिक्षा हासिल करने के लिए पहुंचे। 

राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुईला के प्रागंण में अभी भी डेढ़ फीट बर्फ

जुनास पंचायत के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुईला में डेढ़ फीट बर्फबारी के चलते एक भी विद्यार्थी स्कूल नहीं पहुंच पाया। सुईला विद्यालय में करीब 30 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। स्कूल के प्रागंण में ही डेढ़ फीट बर्फ गिरी है। स्कूल परिसर में बर्फ के ढेर लगे हैं। विद्यालय के मुख्य अध्यापक गुरुदेव सिंह ने बताया कि बर्फबारी के चलते विद्यार्थी स्कूल नहीं पहुंच पाए हैं। बताया कि स्कूल के लिए जाने वाले रास्ते बंद हैं। स्कूल के प्रांगण में भी बर्फ पड़ी है।