बाल विकास परियोजना कार्यालय चंबा की ओर से हरिपुर पंचायत में पोषण माह अभियान के तहत सोमवार को एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता...
पोषण माह अभियान के तहत एकदिवसीय जागरूकता शिविर हरिपुर में अनीमिया-कुपोषण पर जागरूक की महिलाएं
बाल विकास परियोजना कार्यालय चंबा की ओर से हरिपुर पंचायत में पोषण माह अभियान के तहत सोमवार को एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी शशि ठाकुर ने की। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को पांच वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में हर माह वजन और लंबाई मापदंड के लिए बच्चों को भेजना सुनिश्चित बनाने को कहा, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य निगरानी का पता लगाकर कुपोषण के प्रति जागरूक हो सके। शिविर में आयुष विभाग से डा. दीपिका ने मासिक धर्म, अनीमिया तथा कुपोषण के प्रति महिलाओं को जागरूक किया।
खंड विकास कार्यालय चंबा से मंजीत कौर ने महिलाओं को आजीविका के बारे मे भी जानकारी प्रदान की। इसके अलावा पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीड विपन कश्यप और गांधी फेलो मोहम्मद रोशन अली ने शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी प्रदान की। पोषण अभियान के जिला समन्यवक विकास शर्मा ने संतुलित आहार की जानकारी दी। शिविर के सफल आयोजन में वृत्त सुपरवाइजर कृष्णा देवी ने अहम भूमिका अदा की। शिविर में स्थानीय महिलाओं, पंचायत प्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहयिकाओं सहित कुल 80 लोगों ने भाग लिया। उधर, जिला कार्यक्रम अधिकारी चंबा राकेश कुमार ने बताया कि पोषण माह के दौरान महिलाओं को कुपोषण से जागरूकता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से पोषण माह की समाप्ति के बाद भी समय-समय पर जागरूकता शिविरों का आयोजन जारी रहेगा।