डलहौजी में इंतजार करते रह गए कार्यकर्ता, कंगना पहुंच गईं खज्जियार

कार्यकर्ता डलहौजी के सरोवर पोर्टिको होटल में कंगना रणौत के स्वागत कार्यक्रम में पहुंचने के लिए फोन करते रहे मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी...

डलहौजी में इंतजार करते रह गए कार्यकर्ता, कंगना पहुंच गईं खज्जियार

डलहौजी में इंतजार करते रह गए कार्यकर्ता, कंगना पहुंच गईं खज्जियार

कार्यकर्ता डलहौजी के सरोवर पोर्टिको होटल में कंगना रणौत के स्वागत कार्यक्रम में पहुंचने के लिए फोन करते रहे

मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत के भरमौर आगमन पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने डलहौजी में स्वागत कार्यक्रम रखा था। डलहौजी के भाजपा विधायक डीएस ठाकुर और कार्यकर्ता कंगना का इंतजार करते रहे और वह जोत मार्ग से होते हुए खज्जियार पहुंच गईं। यहां कंगना रणौत का रात्रि ठहराव था। मंगलवार सुबह उन्हें भरमौर के लिए निकलना है। सोमवार सुबह से ही डलहौजी के भाजपा नेता अपने कार्यकर्ताओं को शाम चार बजे डलहौजी के सरोवर पोर्टिको होटल में कंगना रणौत के स्वागत कार्यक्रम में पहुंचने के लिए फोन करते रहे। चार बजे सभी कार्यकर्ता डलहौजी के भाजपा विधायक डीएस ठाकुर की अगुवाई में निजी होटल पहुंच गए।

कंगना के प्रशंसकों को उसे देखने और उसके साथ फोटो खिंचवाने की चाहत रही अधूरी

कंगना के लिए शॉल टोपी का इंतजाम भी किया गया, लेकिन इंतजार में शाम के छ: बज गए। ऐसे में खबर मिली कि कंगना रणौत वाया जोत जा रही हैं। फोन कर संपर्क साधा गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पता चला कि भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत खज्जियार पहुंच गई हैं। ऐसे में कंगना के प्रशंसकों को उसे देखने और उसके साथ फोटो खिंचवाने की चाहत अधूरी रह गई और शाम सात बजे सभी अपने घर लौट गए।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें