खज्जियार मैदान में सैलानी स्थानीय कलाकारों की ओर से प्रस्तुत पहाड़ी गीतों पर नाचने-गाने का भी जमकर उठा रहे हैं लुत्फ विश्व विख्यात पर्यटन स्थल खज्ज...
सैलानियों से गुलजार हुआ विश्व विख्यात पर्यटन स्थल खज्जियार
खज्जियार मैदान में सैलानी स्थानीय कलाकारों की ओर से प्रस्तुत पहाड़ी गीतों पर नाचने-गाने का भी जमकर उठा रहे हैं लुत्फ
विश्व विख्यात पर्यटन स्थल खज्जियार पर्यटकों से गुलजार हो रहा है। बाहरी राज्यों से अब पर्यटन नगरी खज्जियार में पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है। खज्जियार पहुंचकर पर्यटक प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाने समेत घुड़सवारी, पैराग्लाइडिंग जैसे साहसिक गतिविधियों का भी आनंद ले रहे हैं। इतना ही नहीं खज्जियार मैदान में सैलानी स्थानीय कलाकारों की ओर से प्रस्तुत पहाड़ी गीतों पर नाचने-गाने का भी जमकर लुत्फ उठाने से पीछे नहीं रह रहे हैं। पर्यटकों की आमद में हुई बढ़ोतरी से पर्यटन सीजन से जुड़े बड़े होटल कारोबारियों के भी चेहरे खिल गए हैं। दिल्ली, मुंबई, हरियाणा से पहुंचे पर्यटक सुनील दिवाकर, अमित दिवाकर, साहिल वर्मन, योगेश, पुष्पपेंद्र ने बताया कि खज्जियार को प्रकृति ने अपने यौवन से पूरी तरह से निखारा है।