सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी में रेडियोग्राफर का पद रिक्त होने से लाखों रुपए की लागत से स्थापित एक्स-रे मशीन धूल फांक रही है रेडियोग्राफर न होने...
रेडियोग्राफर का पद रिक्त होने से स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी में धूल फांक रही एक्स-रे मशीन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी में रेडियोग्राफर का पद रिक्त होने से लाखों रुपए की लागत से स्थापित एक्स-रे मशीन धूल फांक रही है
रेडियोग्राफर न होने से स्वास्थ्य केंद्र आने वाले मरीजों को महंगे खर्च पर निजी क्लीनिकों या तीस किलोमीटर दूर चंबा का रुख करना पड़ रहा है। अरसा बीत जाने के बाद भी चूड़ी में रेडियोग्राफर का पद न भरे जाने से सरकार की लोगों को घर-द्वार के नजदीक बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं देने की कवायद सवालों के घेरे में आ गई है। जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी में रोजाना बीस से अधिक पंचायतों के लोग उपचार के लिए पहुंचते हैं। मगर चिकित्सक द्वारा एक्स-रे करवाने का परामर्श देने पर मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इलाके के रमेश कुमार, ललित, रवि कुमार, संजय, मुकेश व श्रीराम का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेडियोग्राफर न होने से लाखों ऱपए की एक्स-रे मशीन का मरीजों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। रेडियोग्राफर का पद रिक्त होने से एक्स-रे मशीन सफेद हाथी साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि कई मर्तबा स्वास्थ्य केंद्र में रिक्त पड़े रेडियोग्राफर का पद भरने की मांग उठाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि एक ओर सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का दम तो भर रही है, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी की व्यवस्था कुछ ओर ही कहानी ब्यां कर रही हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग से जल्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी में रेडियोग्राफर के रिक्त पद को भरकर राहत पहुंचाने की गुहार लगाई।