मौसम विभाग ने अलग-अलग स्थानों पर बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की दी चेतावनी प्रदेश में आगामी तीन दिन तक मौसम खराब रहेगा। विभाग ने येलो अलर्ट जारी कि...
हिमाचल प्रदेश में आगामी तीन दिन येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अलग-अलग स्थानों पर बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की दी चेतावनी
प्रदेश में आगामी तीन दिन तक मौसम खराब रहेगा। विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। इस दौरान उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना बनी हुई है। मैदानी इलाकों में 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है। यलो अलर्ट का असर 11 जिलों में रहेगा। बारिश का असर फलों, फसल और सब्जियों पर पडऩे की बात मौसम विभाग ने कही है। बीते चौबीस घंटे के दौरान कोठी में 9.4, मनाली में 7.0, डलहौजी में पांच मिलीमीटर, जोत में चार और चंबा में तीन मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है।