हैरोइन की ओवरडोज से युवक की मौत, ब्यास नदी के किनारे मिला शव

लोगों ने भुईन में ब्यास नदी के किनारे चट्टान पर एक युवक को बेसुध पड़े हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी भुंतर में एक युवक की हैरोइन की ओवरडोज के क...

हैरोइन की ओवरडोज से युवक की मौत, ब्यास नदी के किनारे मिला शव

हैरोइन की ओवरडोज से युवक की मौत, ब्यास नदी के किनारे मिला शव

लोगों ने भुईन में ब्यास नदी के किनारे चट्टान पर एक युवक को बेसुध पड़े हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी

भुंतर में एक युवक की हैरोइन की ओवरडोज के कारण मौत हो गई है, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के शरीर व बाजुओं में सुई चुभोने के ताजा निशान भी पाए गए हैं। पुलिस के अनुसार लोगों ने भुईन में ब्यास नदी के किनारे चट्टान पर एक युवक को बेसुध पड़े हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

मौजूदा दौर में यह युवक अपने परिवार के साथ भुंतर में रह रहा था

युवक के बाजू में भी एक ताजा निशान मिला, जिससे खून भी निकला था। युवक नशे का आदी था और हैरोइन का नशा करता था जिसे सीरिंज से लेने के कारण इसके शरीर में सुई चुभोने के निशान बने थे। पुलिस का कहना है कि नशे की ओवरडोज के कारण इसकी मौत हुई होगी। पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मृतक की पहचान रोशन लाल पुत्र शोकी निवासी कड़छ ज्वालापुर हरिद्वार उत्तराखंड के रूप में हुई है। मौजूदा दौर में यह युवक अपने परिवार के साथ भुंतर में रह रहा था और तेल मालिश का काम करता था। एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।