विधानसभा में शुरू हुआ शून्यकाल, जम्वाल ने नई ग्राम पंचायतों के गठन का मामला उठाया

BJP विधायक जनकराज ने भेड़पालकों की समस्याओं के मुद्दे को उठाया धर्मशाला के तपोवन में चल रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही...

विधानसभा में शुरू हुआ शून्यकाल, जम्वाल ने नई ग्राम पंचायतों के गठन का मामला उठाया

विधानसभा में शुरू हुआ शून्यकाल, जम्वाल ने नई ग्राम पंचायतों के गठन का मामला उठाया

BJP विधायक जनकराज ने भेड़पालकों की समस्याओं के मुद्दे को उठाया

धर्मशाला के तपोवन में चल रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शून्यकाल से शुरू हुई। दो दिन विपक्ष के काम रोको प्रस्ताव के चलते शून्यकाल नहीं हो पाया था। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शून्यकाल की घोषणा की और सबसे पहले बीजेपी विधायक जनकराज ने भेड़पालकों की समस्याओं को उठाया। इसके बाद केवल सिंह पठानिया और सुखराम चौधरी ने भी अपने क्षेत्रों से संबंधित विषय उठाए। आज शून्यकाल 12:00 से 12:30 बजे तक चला। जाहिर है शून्यकाल शुरू करने का प्रयोग मानसून सत्र में हुआ था, लेकिन एसओपी नहीं बनने के चलते उस समय इसे शीत सत्र के लिए टाला गया था। अब इसे एसओपी के साथ शुक्रवार को शुरू किया गया।

कैसे नई पंचायतें बनेंगी, व्यवस्था सही ढंग से लागू हो

बिलासपुर के बीजेपी विधायक त्रिलोक जम्वाल ने नई ग्राम पंचायतों के गठन का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार नई पंचायतें बना रही है। ग्राम सभा के प्रस्ताव मांगे गए हैं। सारा रिकॉर्ड हमारे पास है, कैसे नई पंचायतें बनेंगी, इस व्यवस्था को सरकारी स्तर पर ठीक से लागू किया जाए। जवाब में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि जनगणना का काम चल रहा है। इसी बीच नई पंचायतों का भी गठन हो रहा है। अगर पंचायत के स्तर पर राजनीति की वजह से मामले नहीं बढ़ पा रहे हैं तो विभाग को सीधे भेजे प्रस्ताव पर भी विचार किया जा सकता है

धर्मपुर डिपो में स्टाफ व बसों की कमी

कांग्रेस विधायक चंद्र शेखर ने डिप्टी सीएम से सवाल किया कि धर्मपुर डिपो में स्टाफ की कमी और बसों की कमी को कब पूरा किया जाएगा। जवाब में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि HRTC पचास साल पूरे कर चुका है । पहाड़ी प्रदेश में पथ परिवहन निगम लोगों की सेवा में लगा हुआ है। बसों की संख्या में इजाफा किया जा रहा है जिनमें इलेक्ट्रिक और डीजल बसों को शामिल करते हुए, सात सौ बसें नई लाए जा रही है। जैसे ही बसें आएंगी वैसे ही बसें दी जाएंगी और कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा, इस पर अपनी बात रखते हुए सुंदर नगर से बीजेपी विधायक राकेश जमवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बंद हुए कुछ रूटों को चलाने का आग्रह किया ताकि लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें